मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनपद गाजियाबाद न्यायालय में जनपद बागपत
के पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दिनांक 08-10-2024 को धारा 173(4) बीएनएसएस एक्ट 2023 एवं दिनांक
24-10-2024 को धारा 210 बीएनएसएस एक्ट 2023 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
- राकेश कुमार शर्मा पूर्व प्रभारी-थाना कोतवाली, बागपत जिला-बागपत, वर्तमान सर्विसलॉन्स प्रभारी,
तैनाती जनपद-बागपत, उ०प्र० ।
- रामकुमार कुन्तल उपनिरीक्षक, हाल तैनाती- थाना कोतवाली बागपत , जिला-बागपत, उ०प्र० ।
- अखिलेश शर्मा (आरक्षी) थाना बागपत कोतवाली, जिला-बागपत, उ०प्र० ।
- विपिन कुमार उपनिरीक्षक तैनाती-थाना-बिनौली, जिला-बागपत, उ०प्र० ।
- प्रदीप ढोडियाल निरीक्षक, साईबर काईम, जिला-बागपत, उ०प्र० ।
विपिन कुमार
राकेश कुमार शर्मा